बागपत, दिसम्बर 28 -- एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है, लेकिन अब प्रथम चरण में लाभ लेने के लिए केवल दो दिन शेष रह गए है जिस कारण बिजली दफ्तरों पर छुट्टी के दिन भी उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी रही। दरअसल, दो विद्युत वितरण खंड के लगभग दो लाख उपभोक्ताओं में से अभी तक करीब 40 फीसदी ही प्रथम चरण के पंजीकरण का लाभ ले चुके हैं। पहले चरण के अंतर्गत लाभ 31 दिसम्बर तक उपभोक्ता उठा सकते हैं, लेकिन पंजीकरण कराने के बाद 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराने पर डिफाल्टर घरेलू बिजली का बकाया पूर्ण भुगतान करने पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट वाणिज्यक, निजी संस्थान, निजी नलकूप, औद्योगिक पर दी जा रही है। एक से 15 जनवरी के बीच पंजीकरण कराने पर छूट का लाभ कम हो जाएगा और अगर 16 से 31 जनवरी तक पंजीकरण कराते हैं तो छूट का लाभ और कम हो...