संभल, दिसम्बर 8 -- प्रदेश में 1 दिसंबर से शुरू की गई बिजली बिल राहत (ओटीएस) योजना संभल जिले में उम्मीद के अनुरूप गति नहीं पकड़ पा रही है। तकनीकी खामी और ओवरबिल आउट-लायर व अंडर-लायर नियमों की सख्ती के चलते चिन्हित उपभोक्ताओं में से केवल 30 प्रतिशत को ही लाभ मिल पा रहा है, जबकि 70 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता अयोग्य घोषित हो गए हैं। बिजली विभाग के मुताबिक, ओटीएस योजना के तहत संभल जनपद में कुल 1,30,044 बकायेदारों को 272 करोड़ रुपये के बकाया पर राहत मिलने की उम्मीद थी। लेकिन योजना लागू होने के छह दिन बाद तक महज़ करीब 1,000 उपभोक्ता ही लाभ ले सके हैं, जिससे योजना की प्रगति सवालों के घेरे में है। विभाग का कहना है कि सॉफ्टवेयर में 'ओवरबिल आउट-लायर' और 'अंडर-लायर' जैसी तकनीकी त्रुटियाँ सामने आई हैं। यदि किसी उपभोक्ता का बिल निर्धारित सीमा से कम या अध...