हापुड़, मार्च 1 -- विद्युत विभाग ने बिजली बिल के बकायेदारों को सरचार्ज में छूट देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना(ओटीएस) शुरू की थी। लेकिन इस योजना का लाभ लेने में जनपद के उपभोक्ता रूचि नहीं दिखाई। इसी का नतीजा है कि जिले के 1 लाख 64 हजार 97 पात्र उपभोक्ताओं में अबतक कुल 54 हजार 895 उपभोक्ताओं ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें सबसे कम गढ़ डिवीजन के उपभोक्ता रहे, यहां कुल 30.52 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। विद्युत निगम ने एक मुश्त समाधान योजना लागू की है। इस योजना के तहत घरेलू विद्युत पंखा- (एलएमवी-1), सभी विद्युतभार एवं निजी नलकूप (एलएमवी-5 के समस्त विद्युत भार) और वाणिज्यक उपभोक्ता (एमएलवी-2 के पांच किलोवाट भार तक) के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 फीसदी की छूट का प्रावधान था। इसी के साथ उपभोक्ताओं को एक लाख तक के ब...