पीलीभीत, नवम्बर 30 -- पूरनपुर। एक दिसंबर से शुरू होने वाली ओटीएस योजना के लिए बिजली अधिकारियों ने रैली निकाल कर जागरूक किया। योजना के लाभ बताते हुए उसका लाभ लेने को कहा गया। बिजली विभाग की ओर से एक दिसंबर से एक मुश्त समाधान योजना शुरु होगी। इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। शनिवार को एसडीओ मोहित गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों ने जागरुकता रैली निकाली। हाथ में योजना का पोस्टर लेकर चल रहे कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को इसकी विस्तृत जानकारी दी। एसडीओ मोहित गुप्ता ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ता बिना सरचार्ज के किश्तों में भी बिजली बिल चुकता कर सकते हैं। इस दौरान मो ढका, रजागंज देहात और पूरनपुर देहात में जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान जेई राजीव कुमार और नीरज कुमार मौजूद रहे...