शामली, नवम्बर 24 -- बिजली विभाग द्वारा एक दिसंबर से बिल बकायादारों को राहत प्रदान के लिए शुरू की जा रही एक मुश्त भुगतान समाधान भुगतान((ओटीएस) योजना के प्रचार प्रसार के लिए कस्बे में नगर पंचायत बोर्ड से बैठक कर सभासदों एवं अपने वार्डों में प्रचार प्रसार करने लिए कहा गया। विद्युत विभाग की एसई वीरेंद्र कुमार,एक्सईएन शशांक शेखर,एसडीओ थानाभवन विकास कुमार और जेई जलालाबाद रविंद्र उपाध्याय नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में बिजली बिलो की भुगतान की लिए सरकार द्वारा बड़ी राहत योजना का शुभारम्भ किया है यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में लागू होगी। यह लाभ उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनके घरेलू कनेक्शन 2 किलोवाट तक और वाणिज्यिक कनेक्शन 1 किलोवाट तक हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 2000 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ विभागी...