संभल, दिसम्बर 2 -- प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए चलाई जा रही ओटीएस योजना का शुभारंभ जनपद में 1 दिसंबर से कर दिया गया है। योजना के पहले दिन ही उपभोक्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। तीनों डिवीजन में कुल 236 उपभोक्ताओं ने नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराकर 10 लाख 62 हजार रुपये जमा किए। इससे बिजली विभाग के अधिकारियों में भी खुशी का माहौल दिखाई दिया। ओटीएस योजना के पहले दिन सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन संभल डिवीजन में हुए। यहां कुल 136 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया। इन उपभोक्ताओं ने मिलकर 4 लाख 90 हजार रुपये जमा किए। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा। चंदौसी डिवीजन में 49 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल माफी योजना में हिस्सा लिया। यहां पहले ही दिन 98 हजार रु...