प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 28 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत निगम की ओर से चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के अंतिम दिन गौरा सब डिवीजन कार्यालय पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान आज नौ लाख 70 हजार रुपये की बकाया वसूली की गई। एसडीओ गौरा शांति प्रिय शुक्ला ने बताया कि 15 फरवरी को समाप्त होने वाली इस योजना को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था। जिस कारण अंतिम दिन शुक्रवार को कार्यालय पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। अंतिम दिन 135 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। तीन विद्युत केंद्रों खाखापुर, पांडेयतारा, गौरा के लगभग 5200 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया। कुल 4 करोड़ 85 लाख रुपये जमा कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...