बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली निगम के बकायेदारों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने नेवर पेड, लांग टाइन नो पेड समेत अन्य बकाएदारों के लिए तीन चरणों में एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना लागू की है। इस बार विद्युत बिल बकायेदारों का अधिभार (सरचार्ज) पूरा माफ किया जाएगा। इसका लाभ जिले के लगभग डेढ़ लाख बिजली निगम के बकायेदार उपभोक्ताओं को मिलेगा। मंगलवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिभार माफ करने की घोषणा की थी। इसमें घरेलू (दो किलोवाट तक), वाणिज्यिक (एक किलोवाट तक) और कभी भुगतान ना करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 1.45 करोड़ बताई थी। बरेली में अधिकारियों के मुताबिक करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल राहत योजना 2025 का लाभ मिलेगा। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इसका लाभ 31 मार्च 2025 से पहले के ...