मैनपुरी, नवम्बर 30 -- आज एक दिसंबर से बिजली विभाग बिजली बिल राहत योजना शुरू करेगा। 1.15 हजार बकाएदार उपभोक्ताओं से बकाया बिलों की वसूली की जाएगी। विभाग के निशाने पर 22 हजार ऐसे उपभोक्ता भी रहेंगे जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं किया है। बिजली विभाग ने चालू वर्ष में लगातार राजस्व वसूली के प्रयास किए। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी मार्च 2025 तक 22 हजार लोग ऐसे निकले, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं किया है। इन 22 हजार उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर ये है कि वे बिजली बिल राहत योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें इन्हें शत प्रतिशत सरचार्ज माफी और 25 प्रतिशत मूलधन राशि में छूट मिलेगी। विभाग के इस अभियान में 300 करोड़ से अधिक के बिलों की वसूली का लक्ष्य तय किया गया है। अभियान में लंबे समय से बकाएदार 92 हजार ...