सहारनपुर, जनवरी 1 -- बिजली बिल राहत योजना के तहत सहारनपुर जोन में उपभोक्ताओं की भागीदारी उत्साहजनक रही है। योजना के अंतर्गत 31 दिसंबर तक नेवर पेड व लॉन्ग अनपेड विद्युत उपभोक्ता कुल 54,232 पंजीकरण दर्ज किए गए हैं, जिससे विभाग को 86.98 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। ओटीएस योजना एक दिसंबर 2025 से लागू की गई थी। इसका प्रथम चरण 31 दिसंबर 2025 तक निर्धारित था, जिसे उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए तीन जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है। योजना के तहत बकाया राशि पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसी क्रम में बिजली बिल राहत योजना के तहत भी उपभोक्ताओं को 1 दिसंबर 2025 से लाभ दिया जा रहा है। यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है या जिन्होंने ...