मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- इस योजना के तहत करीब 1.30 लाख उपभोक्ताओं के द्वारा करीब 115 करोड़ से अधिक धनराशि जमा कराई गई है। ओटीएस योजना में 28 फरवरी तक की समय वृद्धि की गई है। करीब 3.55 लाख उपभोक्ताओं पर करीब 395 करोड़ रुपए बकाया बना हुआ है। बड़े बकायेदारों को लाभ पहुंचे और राजस्व की वसूली करने के लिए पावर कारपोरेशन ने ओटीएस योजना का शुरू किया गया है। यह योजना 15 दिसम्बर से चल रही है। इस योजना के समय में वृद्धि करते हुए इसे 28 फरवरी को रात्रि 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है। जनपद में करीब 4.85 लाख उपभोक्ताओं पर 510 करोड़ रुपए बकाया है। इन उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के तहत लाभ दिया जाना था, लेकिन इनमें से केवल 1.30 लाख उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ उठाते हुए करीब 115 करोड़ से अधिक रुपए जमा कराए है। अब करीब 3.55 लाख उपभोक्ताओं पर करीब 395 करोड रुपए का...