शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) में लापरवाही बरतने पर बिजली निगम ने सख्त रुख अपनाया है। लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण न होने और प्रगति कमजोर रहने पर पुवायां डिवीजन के सात जेई और तीन एसडीओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। पुवायां के एक्सईएन पुनीत निगम ने बताया कि बंडा क्षेत्र में लंबे समय से बिल जमा न करने वाले 4169 और कभी बिल न जमा करने वाले 4011 उपभोक्ताओं पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये बकाया है। इस मामले में बंडा के जेई जयंत को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा खुटार के जेई जितेंद्र शर्मा, सिंधौली के जेई दिनेश कुमार, ढका घनश्याम के जेई रामौतार, गंगसरा उपकेंद्र के जेई सागर राजेंद्र कुमार, जेबा उपकेंद्र के जेई अनुराग मिश्रा और पुवायां के जेई सतीश कुमार को भी नेवरपेड और लंबे समय से बकायेदार उपभोक्ताओं पर ध्यान न देने के...