शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- बिजली बिल राहत योजना शुरू होते ही पहले दिन अपेक्षित भीड़ नहीं जुटी, लेकिन दूसरे दिन हालात उलट गए। मंगलवार को बिजली निगम का सर्वर ठप पड़ गया, जिससे जिलेभर के उपकेंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। योजना का लाभ लेने पहुंचे बकायेदार उपभोक्ता घंटों लाइन में खड़े रहे, पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। सर्वर फेल होने से सबसे अधिक परेशानी दूरदराज से आए ग्रामीण उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ी, जिन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। नगर के बहादुरगंज विद्युत उपकेंद्र पर सुबह से ही लंबी कतार लगी रही। कई उपभोक्ता दो-तीन घंटे इंतजार करते रहे, लेकिन रजिस्ट्रेशन आगे नहीं बढ़ा। ककरा कलां, रोजा, निगोही रोड, हथौड़ा, सिटी पार्क, अब्दुल्लागंज सहित कई उपकेंद्रों पर भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही। सर्वर बंद होने के कारण कई उपभोक्ता मायूस ल...