हाथरस, दिसम्बर 11 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग में इन दिनों ओटीएस चल रही है।इसके बाद जिले के 48 हजार बकायेदार बिल जमा करने की सुध नहीं ले रहे हैं। जिले के 48 हजार बकयेदारों पर 158 करोड़ रुपये का बकाया है। ओटीएस में पंजीकरण के बाद किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी जा रही है। यदि बकयेदार देरी से बकाया जमा करेंगे तो उन्हें छूट का लाभ कम मिलेगा। यदि इन बकायेदारों ने बकाया जमा नहीं किया तो विभाग स्तर से इनकी आरसी जारी की जाएगी। हाथरस जिले में बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। विभाग का करोड़ों रुपये का बकाया चल रहा है। तमाम कोशिशों के बाद विभाग को बकाया हाथ नहीं लगा। अब निगम स्तर से ओटीएस का क्रियान्वयन किया गया है। एक दिसंबर से शुरू हुई ओटीएस में 44 सौ लोगों ने दो ...