बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- पावर कॉरपोरेशन की बिजली बिल राहत योजना-2025-26 योजना एक दिसंबर सोमवार से शुरू हो गई है। जिले के डिवीजन कार्यालयों में योजना के चलते काउंटर शुरू किए गए हैं। जहां नेवर पेड एवं अनपेड उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान करने पर ब्याज माफी के साथ मूलधन पर छूट प्राप्त करने का मौका दिया गया। अब दो दिन में करीब 3750 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें 2.17 लाख रूपये का राजस्व मिला है। जिले में 2.28 लाख से अधिक नेवर पेड एवं अनपेड घरेलू एवं व्यवसायिक उपभोक्ता चिन्हित किए गए हैं, जो पावर कॉरपोरेशन के 34,675.5 लाख रुपये के बकायेदार हैं। बिजली बिल राहत योजना-2025-26 का तीन चरणों में लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के पहले चरण में एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पूरी ब्याज माफी के साथ मूलधन पर 25 प्रतिशत छूट दी ...