बुलंदशहर, फरवरी 23 -- खुर्जा। बिजली बिलों में ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए अब चार दिन शेष रहे हैं। अभी भी 40 हजार बकायदारों पर करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक बिल बकाया है। अब तक करीब 20 हजार बकायदारों के बिजली कनैक्शन काटे गए हैं। पावर कारपोरेशन के खुर्जा खंड डिवीजन के अधिकारियों की ओर से लोगों से आटीएस योजना का लाभ लेने की लगातार अपील की जा रही है। जिसके बाद भी बकायदार ओटीएस योजना का लाभ नहीं ले रहें हैं। करीब 60 हजार बकायदारों में से मात्र 20 हजार बकायदारों ने ओटीएस योजना का लाभ लिया है। अभी भी 40 हजार बकायदारों पर करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया है। ओटीएस योजना का लाभ लेने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। जिसके बाद बिजली बिलों में मिलने वाली छूट का बकायदार लाभ नहीं ले सकेंगे। वहीं पावर कारपोरेशन की ओर से बकायदारों के बिजली कनैक्श...