लखनऊ, जनवरी 19 -- बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) में अब तक 37 लाख उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है और इससे बिजली कंपनियों को 4000 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सोमवार को समीक्षा के दौरान कहा कि पूर्वांचल ने इस योजना को लागू करने में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। वहां, 1376621 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है और 1590 करोड़ रुपये राजस्व जमा करवाया जा चुका है। डॉ. गोयल ने कहा कि सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्र में बेहतर योजना बनाकर बकायेदारों से संपर्क करें और उन्हें योजना के लाभ बताएं। बकायेदारों से फोन और व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाए। योजना का दूसरा चरण समाप्ति की ओर है। सभी कर्मचारी कड़ी मेहनत करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया ज...