फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- शासन द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त अभियान का ग्रामीण उपभोक्ता लाभ उठाने में रुचि नहीं ले रहे। ब्याज में सौ फीसद छूट के बाद भी ग्रामीण उपभोक्ता लाभ उठाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। विद्युत विभाग द्वारा जिलेभर में बकाएदारों से वसूली का अभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा बकाएदारों से वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना भी चलाई जा रही है। इसके दूसरा चरण भी करीब-करीब आधा बीत गया है, लेकिन अभी तक मात्र 15 प्रतिशत ग्रामीण बकाएदार उपभोक्ता छूट का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करा सके हैं। अफसरों ने कहा कि जनपद के ग्रामीण अंचलों में 85 प्रतिशत ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने अभी तक बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...