देवरिया, जनवरी 3 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विद्युत बकाया अधिभार जमा करने के लिए विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत पुराना बकाया छूट के साथ जमा करा रहा है, लेकिन बिल जमा करने के बाद भी विभाग शून्य बैलेंस नही कर पा रहा है। एक उपभोक्ता ने सप्ताह पूर्व अपना बकाया जमा कर दिया। लेकिन सातवें तवें दिन विद्युत विभाग आठ हजार का बिल भेज दिया। पीड़ित ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र देकर बिल दुरुस्त कराने की मांग की है। ग्राम फुलवरिया लाल निवासी पुरुषोत्तम पांडेय ने बताया है कि बीते 26 दिसंबर को वह अपने घर का विद्युत बकाया बिल जमा कर दिया है। लेकिन गुरुवार को मिले बिल में 8095 रुपये का बकाया आ गया है। अधिकारियों से शिकायत करने पर वह मीटर रीडिंग ज्यादा होने की बात कह रहे है। पीड़ित का कहना है कि मेरा देय धन राशि शून्य कर दिया गया था उसके ...