फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- एक मुश्त समाधान योजना को लेकर विद्युत विभाग की शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों पर नजर बनी हुई है। मुख्य अभियंता विद्युत विभाग ने ग्रामीण अंचलों के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश जारी किए हैं। मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश ने बताया है कि ओटीएस को लेकर ग्रामीण अंचलों की अपेक्षा शहर के उपभोक्ता शासन की छूट का अधिक लाभ उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण उपभोक्ता अभी भी बकाया धन राशि जमा करने से अथवा छूट का लाभ उठाने से कतरा रहे हैं। विद्युत विभाग का ध्यान ग्रामीण अंचलों की ओर है ताकि ग्रामीण उपभोक्ता इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। मुख्य अभियंता ने इसके लिए क्षेत्रीय अधिशासी अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी निगरानी में संबंधित विद्युत उपकेंद्रों पर कैंप आयोजन ...