संतकबीरनगर, दिसम्बर 26 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के तहत गुरूवार को कस्बे में डाकघर के सामने कैम्प लगाया गया। कैम्प में उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान 88 उपभोक्ताओं ने योजना के लाभ को लेकर पंजीकरण कराया। वहीं 3 लाख रूपए का राजस्व भी जमा हुआ। एक्सईएन अभिषेक यादव, एसडीओ हरीश मिश्रा व जेई मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने कैम्प लगाया। एक्सईएन ने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि बिजली बिल राहत योजना बिजली बिल समस्या के समाधान का सुनहरा अवसर है। उपभोक्ता पंजीकरण कराके छूट का लाभ लेते हुए बिल जमा कर सकते हैं। योजना का प्रथम चरण 31 दिसम्बर 2025, द्वितीय चरण 31 जनवरी 2026 और तृतीय चरण 28 फरवरी 2026 को समाप्त होगा। उपभोक्ताओं के लिए इस वर्ष 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया गया है, जबकि म...