मिर्जापुर, दिसम्बर 2 -- मिर्जापुर, संवादाता l पॉवर कारपोरेशन की ओर से शुरू किए गए बिजली राहत योजना (ओटीएस ) कए दूसरे दिन मंगलवार को जिले के 56 गावों, मोहल्लों में कैंप लगाया गया l बिजली राहत योजना नानपेड, लांगपेड उपभोक्ताओं के लिए एक अवसर की तरह है l सिविल लाइन बिजली उप केंद्र के याशीन खा की गली और जंगी रोड सब स्टेशन के पड़रा हनुमान में ओटीएस कैंप में उपभोक्ताओं की भीड़ रही l पड़रा हनुमान में सुबह से दोपहर 12 बजे तक 18 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया l मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता देवेंद्र पचौरिया ने याशीन खा की गली, लालगंज के विभिन्न गावों में लगे कैंप का निरिक्षण किया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...