मैनपुरी, जनवरी 3 -- बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल राहत योजना तीन चरणों में लागू की गई है। प्रथम चरण की समाप्ति पर हन्नूखेड़ा बिजली घर ने सबसे अधिक ओटीएस कराकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद में 56 बिजली घर हैं। सभी बिजली घरों के जेई, टीजीटू व लाइन स्टॉफ को अपने क्षेत्र में बकायेदारों से संवाद व कार्रवाई कर ओटीएस योजना में पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके तहत हन्नूखेड़ा बिजली घर ने प्रथम चरण में 1406 ओटीएस पंजीकरण कराए और राजस्व के रूप में 1 करोड़ 76 लाख रुपये प्राप्त किए। एसई मुकेश कुमार ने हन्नूखेड़ा उपकेंद्र के प्रभारी जेई बिजेंद्र कुमार व लाइन स्टॉफ को बधाई दी है। कहा कि समस्त स्टाफ द्वारा बेहतर प्रयास करने के बाद जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान भोगांव देहात बिजली घर को मिला। जहां 1353 पंजीकरण किए ग...