फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- बकाएदार एवं विद्युत चोरी के आरोपी उपभोक्ताओं को छूट प्रदान करने के उद्देश्य से जनपदभर में ओटीएस योजना शुरू हो गई है। शहर में पहले दिन 42 उपभोक्ताओं में बकाएदार एवं विद्युत चोरी के आरोपी उपभोक्ता भी शामिल रहे। प्रभारी अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद घर में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत जगह-जगह कैंप आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि शहर के प्रथम एवं द्वितीय डिवीजन में पहले दिन 42 उपभोक्ता जिसमें बकाएदार एवं जो विद्युत चोरी के आरोपी हैं उन उपभोक्ताओं द्वारा कैंप में पहुंचकर अपने जुर्माने के साथ-साथ बकाया बिलों का भी भुगतान किया। फिलहाल शासन द्वारा यह योजना 31 दिसंबर तक लागू की गई है इसलिए उपभोक्ता कैंप में पहुंचकर 50 प्रतिशत छूट लाभ लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...