बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। बिजली बिल बकाएदारों के लिए शत-प्रतिशत सरचार्ज माफी व मूलधन में 25 प्रतिशत की बकाया छूट की महत्वाकांक्षी योजना ओटीएस का शुभारंभ हुआ। सभी विद्युत वितरण खंडों में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। यहां पर संसाधन के साथ मौजूद कर्मी बकाएदारों को उनका बकाया, मिलने वाली छूट व छूट के बाद कितना जमा करना है, इसके बारे में बता रहे थे। इच्छुक बकाएदारों का पंजीकरण कराया जा रहा था। मुख्य अभियंता वीके गुप्ता बस्ती जोन व अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बस्ती खालिद सिद्दीकी ने शहर से लेकर गांव तक के विभिन्न कैंपों का भ्रमण कर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभांवित कराए जाने के लिए निर्देशित किया। विद्युत वितरण खंड सदर अंतर्गत खंड कार्यालय परिसर में कैंप का आयोजन हुआ। कैंप में अधिशासी अभियंता शुभम पांडेय, एसडीओ प्रभाकर व आशुतोष कुमार ...