फिरोजाबाद, फरवरी 10 -- एक मुश्त समाधान योजना के तहत दूसरे चरण में रिकॉर्ड 10 हजार से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं के घरों पर अंधेरा कर दिया है। फिलहाल अभियान लगातार जारी है। शासन द्वारा जारी एक मुश्त समाधान योजना के दूसरे चरण में बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग का रवैया सख्त होता जा रहा है। अभी तक बकाया बिल न जमा करने वाले लगता के 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों के विद्युत कनेक्शन काट दिए हैं और यह अभियान लगातार जारी है। शहरों की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या काफी अधिक है। इसीलिए विद्युत अधिकारियों की नजर सबसे अधिक ग्रामीण अंचलों पर लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...