संभल, दिसम्बर 12 -- एक मुश्त समाधान योजना में जनपद में अब तक 3595 उपभोक्ता इस योजना के तहत पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि 260 लाख 11 हजार रुपये की बकाया धनराशि वसूली जा चुकी है। प्रदेश भर में एक मुश्त समाधान योजना 1 दिसंबर से लागू की गई थी। जनपद संभल में भी योजना में लगातार प्रगति हो रही है। गुरुवार को चंदौसी विद्युत वितरण खंड में 111, संभल में 150, बबराला में 124 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। जबकि अब तक चंदौसी में 1243 संभल में 1358 बबराला में 766 उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके हैं। इस तरह अब तक जनपद में 3367 उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके हैं। इसके अलावा 228 चोरी के मामले भी पंजीकृत हुए हैं। अगर चोरी के 228 मामलों को जोड़ दिया जाए तो अभी तक 3367 उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण के बाद मामले निस्तारित किए जा रहे हैं। अभी तक विद्युत विभाग 260 लाख ...