मथुरा, जुलाई 3 -- एक मुश्त समाधान योजना के डिफॉल्टरों को विभाग ने एक और मौका दिया है। इसको लेकर चीफ इंजीनियर मथुरा जोन ने अधीनस्थों को निर्देशित कर इसकी रिपोर्ट मांगी है। पूर्व में बकाएदारों की सुविधार्थ ओटीएस योजना लाई गई थी। इसमें बकाएदारों ने पंजीकरण कर बकाया राशि जमा की और किश्त भी बनवाई। पंजीकृत काफी उपभोक्ता योजना का लाभ नहीं उठा सके और ना ही बकाया राशि जमा की। ऐसे उपभोक्ताओं को डिफॉल्टर सूची में डाल दिया गया था। उन्हें बकाये पर ज्यादा अधिभार जमा करना पड़ रहा था। अब डिफॉल्टर सूची से बाहर आने के लिए उपभोक्ताओं को दोबारा पंजीकरण नहीं करवाना होगा। अगर इस बार भी उपभोक्ता फिर से डिफॉल्टर हो जाता है तो उसे विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट के नाम से फिर वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा विलंब भुगतान अधिभार में दी गई छूट को बिजली बिल में जोड़ द...