मैनपुरी, जनवरी 30 -- अधिशासी अभियंता खंड तृतीय हंसराज कौशल ने गुरुवार को घिरोर के उपखंड कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने एसडीओ के साथ ओटीएस पंजीकरण, राजस्व वसूली, बिजली आपूर्ति, लाइन लॉस, बिलिंग व सोशल मीडिया की शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिशासी अभियंता ने कहा कि लाइनमैन रोजाना 10 बिल जमा कराएं। जिन उपभोक्ताओं का बिल जमा न हो उसकी बिजली काट दी जाए। कहा कि जिस उपकेंद्र क्षेत्र में राजस्व वसूली कम होगी वहां के जेई, टीजीटू व लाइन स्टॉफ पर कार्रवाई की जाएगी। बिलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन क्षेत्रों से समय से बिल न मिलने की शिकायतें आ रही हैं। उन क्षेत्रों के रीडर की सेवा तत्काल समाप्त की जाए। बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए। सप्लाई संबंधित शिकायत मिलने पर तत्काल निस्तारण कराया जाए। टोल फ्री व सो...