मुरादाबाद, जनवरी 28 -- बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए जारी एकमुश्त समाधान योजना की अवधि में वृद्धि कर दी गई है। दूसरे चरण की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं तीसरा चरण 1 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके चलते बकाएदार उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे। मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल ने बताया दूसरे चरण की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अभी 22 जनवरी तक दूसरे चरण को बढ़ाया गया था। जिसको अब 31 जनवरी कर दिया गया है, वहीं 15 दिवसीय तीसरा चरण 1 फरवरी से शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...