मैनपुरी, फरवरी 1 -- ओटीएस योजना का दूसरा चरण समाप्त हो गया है। दूसरे चरण में जनपद में 41 हजार लोगों ने योजना का लाभ उठाया है। विभाग को 26 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। शनिवार को एसई रवि प्रताप ने पावर हाउस कॉलोनी स्थित कार्यालय पर एक्सईएन, एसडीओ व वीसी के साथ ओटीएस की समीक्षा की। बैठक में एसई ने कहा कि दूसरा चरण समाप्त हो गया है। तीसरे चरण को सफल बनाने को सभी अधिकारी व कर्मचारी डोर टू डोर नॉक कर उपभोक्ताओं को ओटीएस की जानकारी दें। लाइनमैन 25 हजार रुपये, जेई 25 से 1 लाख रुपये व एसडीओ 1 लाख से ऊ पर व एक्सईएन 2 से 5 लाख रुपये तक के बकायेदारों से मिलकर योजना का लाभ उठाने को प्रेरित करें। तीसरे चरण में 30 से 40 हजार लोगों को ओटीएस योजना में जोड़ें। तीसरा चरण 1 से 15 फरवरी तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...