कानपुर, जनवरी 25 -- लोन का वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) कराने के नाम पर चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) से 30.53 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आर्य नगर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेंद्र कनौडिया ने भतीजे और भतीजी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। साथ ही बैंक का फर्जी दस्तावेज दिखाकर रकम हड़पने का आरोप लगाकर न्यायालय के आदेश पर कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित राजेंद्र कनौडिया के अनुसार उनके समधी ने एसबीआई से छह करोड़ रुपये का लोन लिया हुआ था। आठ मार्च 2023 को आरोपितों ने लोन का वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) कराने का भरोसा दिलाया। उनके झांसे में आकर उन्होंने 50 लाख रुपये एडवांस और व्हाट्सएप पर भेजे गए एसबीआई के सेटलमेंट पत्र को सही मानकर अलग-अलग तिथियों में 2.25 करोड़ रुपये दे दिए। कुछ समय बाद जब उन्होंने बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला कि उ...