बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- बुलंदशहर। पावर कॉरपोरेशन की बिजली राहत योजना में उपभोक्ताओं को बिलों में काफी लाभ मिल रहा है। योजना के पहले 15 दिनों में 11,989 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिल जमा कराते हुए करीब 10.60 करोड़ से अधिक का भुगतान किया है। खास बात यह है कि योजना में वे उपभोक्ता भी शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय से कभी बिजली बिल जमा नहीं किया था। योजना के तहत बिजली चोरी में शामिल उपभोक्ताओं ने भी आगे आकर बकाया निस्तारण कराया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, बिजली चोरी के 367 मामलों में उपभोक्ताओं ने लगभग 60 लाख रुपये जमा कराए हैं। वहीं कभी बिल न जमा करने वाले, लंबे समय से बिल जमा न करने आदि 11 हजार 622 उपभोक्ताओं ने 10 करोड़ जमा कराए हैं। जिससे विभाग को बड़ा राजस्व मिला है। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि मुताबिक नेवर पेड वाले ऐसे ...