मेरठ, फरवरी 28 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली बिल बकायेदारों को राहत देने के लिए चल रही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुक्रवार को खत्म हो रही है। उपभोक्ता इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं, इसके लिए डिस्कॉम क्षेत्र के सभी जनपदों के कैश काउंटर देर रात तक खुले रहेंगे। यह जानकारी पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने दी। उन्होंने सभी श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं से एकमुश्त समाधान योजना समाप्त होने से पहले सरचार्ज मे छूट का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि यह योजना 28 फरवरी को समाप्त हो रही है। बिजली बिल सरचार्ज पर छूट पाने का यह अन्तिम अवसर है। उन्होंने बताया कि अब तक 11 लाख 32 हजार 92 उपभोक्ता सरचार्ज में छूट का लाभ ले चुके हैं। उपभोक्ता जनसेवा केन्द्र, खण्ड/उपखण्ड कार्यालय या www.uppcl.org पर ऑन-लाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ उठा सकतें हैं। योजना के बारे ...