मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों के भुगतान में सरचार्ज में छूट के लिए लागू एकमुश्त समाधान योजना 28 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। मेरठ और बागपत जिलों में उपभोक्ताओं ने बिजली बकाया अदा करके 38 करोड़ सरचार्ज छूट का लाभ उठा चुके है। मुख्य अभियंता यातूनाथ राम ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत मेरठ में अब तक कुल 1,02,583 उपभोक्ताओं ने 26.55 करोड़ रुपये की सरचार्ज की छूट का लाभ लेकर 78.81करोड़ रुपए जमा कर विद्युत बिल का बकाया चुकता किया। बागपत में अब तक कुल 49,029 उपभोक्ताओं ने 11.55 करोड़ रुपये की सरचार्ज की छूट का लाभ लेकर कुल 44.75 करोड़ रुपये जमा कर विद्युत बिल का बकाया चुकता किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...