चक्रधरपुर, जुलाई 30 -- बंदगांव। बंदगांव प्रखंड के ओटार पंचायत के ओटार गांव स्वर्गीय सोहन लाल महतो के पुत्र संतोष महतो का सोमवार की रात्रि तेज़ बारिश के कारण कच्चा मकान धंस गया है, जिसके कारण दूसरों के घर में शिफ्ट होना पड़ा। इस घर गिरने की घटना ने घर में रखें धन, चावल, कपड़ा, बचों की किताबें अन्य दब गया है। इस दुखद घटना की सुनने के पश्चात् वार्ड सदस्य प्रधान पड़िया ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले मुआवजे के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया जाएगा, ताकि संतोष महतो को जल्द से जल्द राहत मिल सके। उन्होंने कहा घटना की जानकारी सीओ को दी गई है और तत्काल मुआवाज़े की मांग की ...