चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- चक्रधरपुर।बंदगांव प्रखंड के ग्राम ओटार गांव में समर्थ योजना के अंतर्गत तसर धागाकरण एवं कटाई प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ किया गया ।यह कार्यक्रम केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची द्वारा भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की समर्थ योजना के अंतर्गत कौशल विकास के उद्देश्य को पूरा करने हेतु चलाए जा रहा है। वस्त्र मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मकसद है लोगों को कपड़ा उद्योग से जुड़ी तकनीक का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के लायक बनाना ।जिसमें किसान परिवार के सदस्य महिलाएं युवा एवं बेरोजगार फ्री ट्रेनिंग ले सकते हैं ।ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सरकार की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी सीधा प्रशिक्षण लेने वालों के बैंक खाते में प...