चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- चकरधरपुर।बंदगांव प्रखंड ओटार पंचायत डुंगरी साई टोला के बासंती जोंको (58) रविवार की रात के 10 बजे भटक कर चक्रधरपुर पुरानाबस्ती पहुँच गई। महिलाओं ने बासंती को खाना भी खिलाया लेकिन कोई भी रात को ओटार नही जाना चाहतें थें। बासंती जोंको बाहर कहीं इंट्टा भट्टा मे काम करने के लिए घर से निकली थीं। जिसके पश्चात सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता को जानकारी मिला तो उन्होंने एक टोटो को खोजकर महिला को चक्रधरपुर थाना पहुँचाया गया। महिला थाना पहुंचने पर डर रही थी और वहाँ रहना भी नही चाहती थी। जब थाना प्रभारी अवधेश प्रसाद को इस विषय मे बात किया, रात अधिक होने के कारण उन्होंने थाना के एम्बुलेंस ड्राइवर त्रिलोचन महतो को बुलाकर महिला को ओटार गांव छोडने के लिए कहा। महिला बासंती जोंको को लेकर रात 01 बजे सदानन्द होता राहुल बो...