दरभंगा, मई 27 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल स्थित वार्ड नंबर चार के मनका चौर में तालाब के पास सोमवार की सुबह 25 वर्षीय एक युवक की लाश मिली। सूचना मिलते ही बहादुरपुर और लहेरियासराय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी गोट निवासी इश्तेयाक अहमद उर्फ मो. मुन्ना के 25 वर्षीय पुत्र मो. गुलजार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घटनास्थल पर भुजिया, बादाम, आलू चिप्स आदि बिखरे थे। वहां एक चप्पल भी थी। इसे देखने से प्रतीत होता था कि वहां नशापन भी किया गया हो। घटनास्थल पर मौजूद इन सभी सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बाद में एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी अशोक कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और...