मुजफ्फरपुर, जून 30 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में झाड़ फूंक के बहाने चार माह की गर्भवती 25 वर्षीय महिला से एक ओझा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। तीन दिनों तक महिला को बुलाकर ओझा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अब महिला की हालत खराब हो गई है। उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस घटना की शिकायत अभी थाने में नहीं की गई है। पीड़िता शिवहर के तारियानी की रहने वाली है। पति परदेश में काम करता है। जिले के सिवाईपट्टी थाना इलाके के एक गांव की घटना है। महिला का कहना है कि गर्भवती होने के कारण वह गर्भावस्था की परेशानियों से जूझ रही थी। उसके ससुर ने कहा कि चलो ओझा से दिखा कर लाते हैं। वह ससुर के साथ शिवाईपट्टी थाना के मधेरा गांव में ओझा के पास पहुंची। ओझा ने ससुर को बंसवारी में बैठा दिया और खुद उसे अपने साथ अकेले में ले गया। रू...