चतरा, सितम्बर 13 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डहु पंचायत के खूंटीटोला में घटित चर्चित ओझा-गुणी हत्याकांड के मामले को टंडवा पुलिस ने 36 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गांव के आधे दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि इसमें खूटीटोला गांव निवासी अजय उरांव, कमलेश उरांव, विनय उरांव, चुरामन उरांव, कुंवर उरांव और मुकेश उरांव का नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने मृतक धर्मदेव उरांव की ओझा-गुणी का आरोप लगाते हुए कथित हत्या करने की अंतरलिप्तता स्वीकार की है। इस कांड में प्रयुक्त डंडा और पलाश समेत अन्य सामानं को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इंस्पेक्टर अनिल उरांव के अनुसार इस निर्मम हत्या कांड का मास्टरमाइंड और नेतृत्वकर्ता अजय उरांव है। पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक धर्मदेव क...