गढ़वा, जून 16 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत क्षेत्र के सिंघीताली गांव में ओझा-गुणी (डायन-भूत) के आरोप में मानमती कुंवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त कार्रवाई अंधविश्वास फैलाने और पुलिस से मारपीट करने के आरोप में की गई। थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि मानमती डायन-भूत के नाम पर क्षेत्र में अंधविश्वास फैला रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। वहां लगभग ढाई दर्जन से अधिक लोग इकट्ठा थे। पुलिस की उपस्थिति देखकर मानमती उत्तेजित हो गई और महिला पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज करने लगी। साथ ही मारपीट की कोशिश भी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। थाना लाकर पूछताछ के बाद डायन भूत अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी...