बांका, अगस्त 31 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। सुईया थाना क्षेत्र के बरफेरा तेतरिया के ओझाबथान गांव स्थित खेल मैदान पर शिवशंकर सपोर्टिंग क्लब, ओझाबथान की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार को भव्य आगाज़ हुआ। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। खेल प्रेमियों से खचाखच भरे मैदान का माहौल जोश और उत्साह से सराबोर रहा। मुख्य अतिथि बांका सांसद गिरिधारी यादव और विशिष्ट अतिथि सांसद पुत्र सह बेलहर विधानसभा के भावी उम्मीदवार चाणक्य प्रकाश रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और किक मारकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच मारांग बुरु बनाम केथाटीकर टीमों के बीच खेला गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सांसद और भावी प्रत्याशी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। सांसद गिरिधारी यादव ने संबोधित करते हुए स्थानीय जनप्रत...