धनबाद, मई 13 -- टुंडी, प्रतिनिधि। टुंडी के ओझाडीह में मंगलवार से शुरू होनेवाली सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ओझाडीह दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकलकर आसनडाबर कलाली मोड़, मंझलीटांड़ के मयरा टोला, मंडल टोला, शिव मंदिर होते हुए कटनियां स्थित शिव मंदिर तक गई। वहां से ओझाडीह के ओझाबांध में जल भरकर पुनः टुंडी-बरवाअड्डा मुख्य मार्ग के रास्ते कथास्थल ओझाडीह दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुची। मौके पर 551 कन्याओं ने कलश उठाया। जलभरणी का अनुष्ठान आचार्य राजेश पांडे ने कराया। शोभायात्रा के दौरान गीत संगीत की टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति भजनों से उपस्थित लोग झुमते-नाचते नजर आए। कलश यात्रा में पूरे रास्ते राधे-राधे, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, हर हर महाद...