वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। एटा के पूर्व सांसद और ओज कवि ओमपाल सिंह 'निडर के सम्मान में 'कविताई का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सत्यप्रकाश पांडेय ने ओमपाल सिंह का अभिनंदन किया। सीर गोवर्धनपुर स्थित महामना मानस संतति सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. कात्यायनी पांडेय ने सरस्वती वंदना से की। कविताई में प्रताप शंकर दुबे ने अपनी रचना सुनाई। रंजना पांडेय ने सामाजिक विसंगतियों पर आधारित रचना का पाठ किया। अलीगढ़ के गीतकार प्रांजल सिंह ने गीत प्रस्तुत किया। नगर के कवि परमहंस तिवारी 'परम तथा एड. विजयश्री ने भी काव्य पाठ किया। अध्यक्षता गीतकार सूर्यप्रकाश मिश्र ने की। विशिष्ट अतिथि गजलकार महेंद्र तिवारी 'अलंकार रहे। संचालन कवि नागेश शांडिल्य तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीधर कृष्णार्थ ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...