बदायूं, सितम्बर 17 -- अरिहंत वृक्षारोपण समिति की ओर से मंगलवार को ओज़ोन परत संरक्षण दिवस पौधारोपण कर मनाया गया। संस्थापक ने कहा कि सूर्य से सीधी आने वाली अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन बहुत हानिकारक होती है। पृथ्वी की सतह से करीब 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर ओजोन गैस की एक पतली परत पाई जाती है, ये परत सूर्य से आने वाली अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन को सोख लेती है। इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉ. नीरज अग्निहोत्री, विवान यदुवंशी, रमेश चंद्र शर्मा, वंश गिरी, अनुज वार्ष्णेय, पीयूष वार्ष्णेय, केशव वार्ष्णेय, अर्चित वार्ष्णेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...