बांका, दिसम्बर 1 -- बांका, एक संवाददाता। एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका में विषय वस्तु से संबंधित ओजोन परत में छिद्र बढ़ने से पृथ्वी पर सभी जीवों के लिए बढ़ रहे संकटों को छात्रों ने नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया। जीव विज्ञान शिक्षक डॉ प्रवीण कुमार प्रणव एवं प्राचार्य मानस कुमार पाठक के निर्देशन में ओजोन परत की महत्ता को छात्रों ने नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। डॉ प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि ओजोन एक जहरीला नीला रंग का उपरी सतह है जो हम सभी धरती वासियों के लिए वरदान है। सूर्य से आने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों को फिल्टर करने का महत्वपूर्ण कार्य ओजोन परत करता है। आर्कटिक क्षेत्र में सबसे अधिक ओजोन परत में छिद्र बढ़ रहा है। 1980 ई में कम प्रभावित था लेकिन 2000 ई में 13 मिलियन किलोमीटर स्क्वायर क्षेत्र में ओजोन परत...