गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के स्नातकोत्तर प्राणि विज्ञान विभाग में जूलॉजिकल सोसायटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया। विभाग के डॉ. फणीन्द्र तिवारी ने बताया कि ओजोन परत पृथ्वी का एक सुरक्षा आवरण है, जो पृथ्वी पर सभी जीवों की सूर्य की पराबैंगनी किरणों से रक्षा करता है। डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओजोन का निर्माण आक्सीजन के तीन परमाणुओं से होता है तथा यह पृथ्वी की सतह से 15-̤35 किलोमीटर पर स्ट्रेटोस्फीयर में अवस्थित है। डॉ. आराधना सिंह ने बताया कि ओजोन परत क्षरण का कारण वाहनों से निकले हुए प्रदूषण, वनों का अंधाधुंध कटाव तथा कारखानों से निकले हुए वायु प्रदूषण महत्वपूर्ण कारक होते हैं। इस मौके पर छात्रों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौक...