एटा, सितम्बर 16 -- विश्व ओजोन दिवस पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जिटौली में "ओजोन बचाओ, भविष्य सजाओ प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को ओजोन परत का मानव जीवन में महत्व और उसके गुणों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि रेफ्रिजरेटर, एसी में इस्तेमाल होने वाली क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस, एयरोसोल स्प्रे, प्लास्टिक, रसायनों का अत्यधिक प्रयोग ओजोन परत को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि ओजोन क्षरण रोकने के लिए हमें पौधारोपण करना चाहिए, प्रदूषण कम करना चाहिए, प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए। पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा स्रोतों को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने पोस्टर, नारे और पौधारोपण के माध्यम से ओजोन संरक्षण का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...