नोएडा, सितम्बर 24 -- नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में बुधवार को ओजोन और विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस मनाय गया। इसका उद्देश्य ओजोन परत की रक्षा, पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पृथ्वी की रक्षा के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डालना था। यमुना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ए श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। आप युवा वैज्ञानिक हमारे देश का भविष्य हैं कुछ ऐसा नवाचार करे कि सारे प्रदूषण समाप्त हो जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...